मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार बुधवार को भी जिले में प्रतिबंधित एवं अमानक सीरप की जांच हेतु दलों द्वारा मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर मेडिकलों में प्रतिबंधित सीरप की बिक्री एवं भंडारण न करने की चेतावनी मेडिकल स्टोर्स संचालकों को दी गई। साथ ही मेडिकल लायसेंस भी चैक किये गए।
सोयतकलां में नायब तहसीलदार राजेश श्रीमाल एवं डॉ. मुकेश जाट और खाद्य सुरक्षा अधिकारी बी एस जामोद के द्वारा गुरु कृपा मेडिकल स्टोर , संजय मेडिकल स्टोर , सांवलिया मेडिकल स्टोर द्वारकाधीश मेडिकल स्टोर एवं ओम मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया गया एवं बी. एस .जामोद खाद्य सुरक्षा अधिकारी के द्वारा श्री जैन नमकीन भंडार सुसनेर से सेव का नमूना एवं मां आशा मिष्ठान भंडार से मिठाई का नमूना लिया गया। दोनों नमूनों को राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया जांच रिपोर्ट के अनुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी।