मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। जिला में 38 एयू उद्योगिनी महिलाओं की दुकानों का उद्घाटन किया गया। इन दुकानों में किराना स्टोर, टेलरिंग और मैचिंग सेंटर, ब्यूटी पार्लर, आटा-चक्की, कॉस्मेटिक, रेडिमेड क्लॉथ, साड़ी ब्लाउज फॉल एंड पीको मशीन और फैंसी आइटम्स आदि शामिल हैं।
एयू उद्योगिनी सक्षम प्रोजेक्ट के तहत एयू स्मॉल फाइनैन्स बैंक और प्योर इंडिया ट्रस्ट द्वारा ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं को व्यापार और बिजनेस के क्षेत्र में सशक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें अपने व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
उद्घाटन समारोह में होम गार्ड जिला अधिकारी कविता सोलंकी, आजीविका मिशन आगर जिला प्रबंधक संजय सक्सेना, बलवंत चौहान एवं मोहम्मद रिज़वान सहायक विकास खंड प्रबंधक और एयू स्मॉल फाइनैन्स बैंक के सीएसआर से पीयूष बरडिया एवं आदित्य चौधरी , क्लस्टर मैनेजर नरेंद्र सिंह शक्तवत , रीजनल मैनेजर चैतन्य परवेकर, ब्रांच मैनेजर अभिलाष चंदेल, मोनेन्द्र शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने महिलाओं की इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर महिलाओं ने अपने व्यवसाय शुरू करने के लिए उत्साह और जोश दिखाया। एयू उद्योगिनी सक्षम के तहत इन महिलाओं को व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण और वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। प्योर इंडिया ट्रस्ट से निशांत दुबे जी ने बताया कि अब तक इस योजना के तहत राजस्थान और मध्य प्रदेश की 1900 से अधिक महिलाओं को व्यवसाय स्थापित करने मे सहायता प्रदान की गई है। इनमें राजस्थान के शाहपुरा, चोमू, बारा, हिंडौन,झालावाड़ और मध्य प्रदेश के मंदसौर,रतलाम और आगर मालवा जिले की महिलाएं शामिल हैं। प्योर इंडिया ट्रस्ट से कार्यक्रम को संजीव सैन, कुलदीप सिंह, मस्तराम गुर्जर, जितेंद्र गुर्जर, लक्ष्मण प्रजापत, किरण ग्वाला एवं पिंकी मेघवाल ने व्यवस्था देखी।