मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। भावांतर योजना के अंतर्गत जिले की मंडियों में पंजीकृत कृषकों से सोयाबीन खरीदी का कार्य 24 अक्टूबर से प्रारंभ होगा, जो 15 जनवरी 2026 तक चलेगा।
भावांतर अवधि शुरू होने से पूर्व मंडी परिसर में लायसेंसधारी व्यापारी द्वारा क्रय-विक्रय, गोदामों एवं वेयर हॉउस में स्टॉक सोयाबीन का सत्यापन करने हेतु कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार अपर कलेक्टर श्री आर पी वर्मा द्वारा सभी मंडियों के नोडल, सहायक नोडल अधिकारी की नियुक्ति व कमेटी का गठन किया है।
जारी आदेशानुसार अनुभाग क्षेत्र आगर - बडौद अंतर्गत आने वाली सभी मंडियों के लिए नोडल अधिकारी एसडीएम आगर मिलिंद ढोके और अनुभाग सुसनेर नलखेड़ा की सभी मंडियों के लिए नोडल एसडीएम सुसनेर सर्वेश यादव होंगे। साथ ही संबंधित तहसीलदार को सहायक नोडल बनाया गया है। इसी के साथ सत्यापन कमेटी में कृषि विभाग के संबंधित एसएडीओ, मंडी सचिव, कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी, राजस्व निरीक्षक/पटवारी और संबंधित वेयर हाउस प्रभारी सदस्य के रूप में कार्य करेंगे। टीम 18 अक्टूबर से पूर्व गोदाम एवं वेयर हाउस का निरीक्षण कर प्रतिवेदन देगा । साथ ही उक्त गोदामों का भावांतर अवधि के दौरान सतत निरीक्षण एवं निगरानी करेंगे। गोदामों एवं वेयरहाउस में आवक एवं जावक का विधिवत अभिलेख संधारित करवाएंगे तथा माल कहा से आया एवं कहा जा रहा है, का प्रतिदिन प्रतिवेदन भी भेजना सुनिश्चित करेंगे।