मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे द्वारा शुक्रवार को सावित्रीबाई फुले लाइब्रेरी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों, पठन व्यवस्था, साफ-सफाई एवं रिकॉर्ड संधारण की स्थिति का अवलोकन किया।
इस अवसर पर सीईओ महोदय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए पठन सामग्री एवं उपलब्ध सुविधाओं के संबंध में सुझाव प्राप्त किए। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा दी गई उपयोगी जानकारियों की सराहना की तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाइब्रेरी में पठन गतिविधियों को और अधिक प्रभावी एवं आकर्षक बनाया जाए, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी पुस्तकालय की ओर आकर्षित हों और नियमित रूप से अध्ययन का लाभ ले सकें।