मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। जिले की सभी नगरीय निकाय एवं त्रि- स्तरीय पंचायतो में जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के पर्यवेक्षण हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक एस एस राठौर ने शुक्रवार को विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर पर्यवेक्षण किया । प्रेक्षक राठौर ने नगर निकाय आगर व कानड़ और जनपद पंचायत आगर में निरीक्षण कर बीएलओ से मतदाता सूची में नाम, जोडने, हटाने एवं संशोधन के लिए अब तक निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त आवेदनों की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
ज्ञातव्य है कि मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के तहत जिले सभी नगरीय निकाय एवं त्रि- स्तरीय पंचायतो की मतदाता सूची के शुद्धिकरण हेतु 8 से 17 अक्टूबर तक मतदान केंद्रों पर दावा आपत्ति प्राप्त की गई। जिनके निराकरण की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2025 है। 13 नवम्बर 2025 को मतदाता सूचियों का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जाएगा।