मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रेषित कार्य योजना वर्ष 2025-26 के पालन में प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री डी एस चौहान के मार्गदर्शन में गुरूवार को ग्राम झोंटा में विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि प्रथम श्रेणी जिला न्यायालय हेमंत मेहरा न्यायिक मजिस्ट्रेट आगर ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रतिवर्ष 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य कुपोषण के प्रति आमजन को जागरूक करना और भूखमरी मिटाना है। हमसभी को प्रयास करना चाहिए कि खाने की बरबादी न हो और जरूरतमंदों को खाना मिल सके। साथ ही नालसा संवाद योजना 2025 की जानकारी देते हुए ग्रामीणजन को बताया कि यह योजना आदिवासी समुदायों के सामने आने वाली वास्तविक जमीनी चुनौतियों का समाधान करती है, जैसे उन्हें पोषण स्वास्थ्य शिक्षा आदि उपलब्ध हो, साथ ही कानूनी सहायता मिले और उनकी आवाज सुनी जाए।
इस अवसर पर जिला विधिक सहायता अधिकारी फारूक अहमद सिद्दीकी ने निःशुल्क विधिक सहायता योजना, पीड़ित प्रतिकर योजना एवं लोक अदालत योजना के बारे में जानकारी दी। शिविर में ग्राम झोंटा के पंचायत सचिव सरदार सिंह एवं ग्रामीण महिलाएं और पुरुष उपस्थित रहे।