Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

केन्द्रीय दल द्वारा जिले में जल संरक्षण एवं जल संवर्द्धन के कार्यां पर प्रसन्नता व्यक्त

मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। आगर-मालवा जिले में 14 अक्टूबर से तीन दिवसीय भ्रमण पर रहें जल शक्ति मिशन के केन्द्रीय दल द्वारा अंतिम दिन गुरूवार को कलेक्टर सभाकक्ष में डी ब्रीफिंग की गई। केंद्रीय नोडल अधिकारी श्रीमती गरिमा श्रीवास्तव द्वारा जिले में बनी जल संरक्षण एवं जल संवर्द्धन संरचनाओं के प्री मानसून एवं पोस्ट मानसून प्रभाव पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव भी उपस्थित रही। 
 केंद्रीय नोडल अधिकारी द्वारा ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों में बनी जल संरचनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि ग्रामीणों से चर्चा के दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि  तालाबों एवं परकुलेशन टैंक निर्माण से उनके कूपों में जल स्तर में वृद्धि हुई है। साथ ही केंद्रीय नोडल अधिकारी ने जिले में एक बगिया मां के नाम अंतर्गत  स्व सहायता समूहों की हितग्राहियों द्वारा आरम्भ किए गए कार्यों की सराहना की एवं कहा कि ये बगिया निश्चित तौर पर महिला हितग्राहीयो को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने में मददगार सिद्ध होगी। दल द्वारा नगरीय निकाय में हुए रत्नसागर एवं मोती सागर तालाब पर हुए कार्य की भी सराहना की एवं कृषि विज्ञान केंद्र में स्थापित जल शक्ति केंद्र को ओर प्रभावी बनाने हेतु सुझाव दिया। 
कलेक्टर श्रीमती यादव ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत् बनी जल संरचनाओं, तालाब, डेम आदि का गहरीकरण एवं मरम्मत होने से उनमें वर्षा का जल संगहित हुआ है, जिसका क्षेत्र के कृषकों को लाभ मिलेगा। आने वाले समय नई जल संरचनाओं को निर्माण और भूमिगत जल को बढ़ाने के लिये सामुहिक प्रयास किये जाएंगे। जिससे कृषि क्षेत्र में फायदा मिलेंगा। 
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे एवं केंद्रीय दल के तकनीकी विंग के के एल प्रदीप, ईई आरईएस अशोक पाटीदार, परियोजना अधिकारी मनरेगा डॉ मनोज कुमार शर्मा, डी एम,जल निगम , एसडीओ पी एच ई, एस डी ओ आर ई एस, एवं सीईओ जनपद पंचायत एवं सीएमओ समस्त नगर पालिका उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube