राष्ट्रीय पोषण माह का जिला स्तरीय समापन समारोह सम्पन्न
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। पोषण प्रत्येक परिवार की प्राथमिक जिम्मेदारी है। सही पोषण से न केवल बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है, बल्कि समाज में स्वस्थ जीवनशैली को भी प्रोत्साहन मिलता है। यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नाबाई चौहान ने जिले में 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर तक मनाये गए राष्ट्र्रीय पोषण माह के जिला स्तरीय समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने जिले को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल देते हुए उपस्थितजनों से घर-घर में पोषण के संदेश पहुंचाने का आव्हान् किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग, द्वारा गांधी उपवन आगर में आयोजित समारोह के प्रारंभ में जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव गुप्ता ने पोषण माह के अंतर्गत आयोजित की गई विविध गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत की तथा अभियान के उद्देश्य एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में भेरूसिंह चौहान, डॉ. मनोज जैन (अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति), डॉ. मीना स्वर्णकार, श्री सुरेश व्यास एवं डॉ. अखिलेश श्रीवास्तव (कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र, आगर) विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. श्रीवास्तव ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए संतुलित आहार, हरी सब्जियों एवं स्थानीय रूप से उपलब्ध खाद्य पदार्थों के सेवन के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि उचित पोषण बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास के साथ-साथ उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी सुदृढ़ करता है। समारोह मरें अतिथिगणों द्वारा पोषण विषय पर अपने विचार साझा किए गए तथा पोषण माह के दौरान की गई गतिविधियों के महत्व पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को प्रमाणपत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण युक्त व्यंजन प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका अवलोकन एवं स्वाद परीक्षण अतिथियों द्वारा किया गया। उत्कृष्ट व्यंजन प्रस्तुत करने वाली प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयनित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन जमील अहमद क़ाज़ी (सामाजिक कार्यकर्ता) एंव अंकित सोलंकी (जिला समन्वयक) द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में परियोजना अधिकारी श्रीमती मनीषा चौबे ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं विभागीय कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया।