मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। सोयाबीन उत्पादक कृषकों के हित में संचालित भावंतर योजना का पंजीयन कार्य 3 अक्टूबर से जिले में 33 सहकारी विपणन संस्था एवं प्राथमिक सहकारी संस्थाओं पर प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने शुक्रवार को जिले के विभिन्न पंजीयन केन्द्रों पर कृषकों के पंजीयन की जानकारी ली गई।
कलेक्टर ने सर्वप्रथम सहकारी संस्था मदकोटा पहुंचकर भावांतरण पंजीयन की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि कोई भी किसान पंजीयन से वंचित न रहे तथा संपूर्ण प्रक्रिया समयबद्ध, पारदर्शी एवं सुगम रूप से संपन्न हो। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भावांतर योजना राज्य शासन की प्राथमिकता है, अतः पंजीयन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब न हो। किसानों को आवश्यक दस्तावेजों की पूर्व जानकारी दी जाए।
इसके उपरांत कलेक्टर ने सहकारी संस्था बड़ौद के पंजीयन केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देशआन दिए कि पंजीयन केन्द्र पर लाईट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, कृषकों की सुविधा हेतु वॉटर पु्रफ टेंट लगवाएं। आवश्यकतानुसार कम्प्यूटर ऑपरेटर लगाकर कृषकों का पंजीयन किया जाए। उन्होंने बड़ौद मंडी परिसर में व्यवस्थाएँ देखी गई और आवश्यक निर्देश मंडी सचिव को दिये। इस अवसर पर कलेक्टर ने मंडी व्यापारियों से चर्चा की।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एसडीएम आगर मिलिंद ढोके, उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया, तहसीलदार आगर विजय सेनानी, संस्था प्रबंधक परमार, मंडी सचिव सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।