मंडी सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE (गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने शुक्रवार को नई कृषि उपज मंडी आगर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडी परिसर में उपज के भौतिक स्टॉक का सत्यापन, टोकन प्रणाली, वेट मशीन, नीलामी प्रांगण तथा तुलावटी कक्ष का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने मौके पर ही उपज का तौल कराकर स्टॉक का मिलान सुनिश्चित किया। मंडी सचिव को निर्देशित किया कि सभी व्यापारियों के गोदामवार प्रतिदिन का स्टॉक अभिलेखों में विधिवत अंकित एवं प्रदर्शित किया जाए।
कलेक्टर ने गोदाम निरीक्षण के दौरान पाया कि तुलावटी व्यवस्था एवं अभिलेख संधारण में और अधिक पारदर्शिता एवं नियोजित ढंग से व्यवस्था की जरूरत है। कलेक्टर ने मंडी परिसर में किसानों की सुविधा हेतु स्वच्छता, पेयजल, विद्युत, रेस्ट रूम एवं अन्य मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता से उपलब्ध कराने तथा सभी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के समय पर पाई गई कमियों के लिये कलेक्टर ने मंडी सचिव आगर आनंदसिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत कलेक्टर श्रीमती यादव ने सहकारी विपणन संस्था का निरीक्षण कर भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत चल रहे पंजीयन कार्य की प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने पंजीयन हेतु उपस्थित किसानों से संवाद कर ग्राम सभाओं के माध्यम से प्राप्त जानकारी, पंजीयन प्रक्रिया में लगने वाले समय तथा संभावित कठिनाइयों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि कोई भी किसान पंजीयन से वंचित न रहे तथा संपूर्ण प्रक्रिया समयबद्ध, पारदर्शी एवं सुगम रूप से संपन्न हो। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भावांतर योजना राज्य शासन की प्राथमिकता है, अतः पंजीयन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या विलंब न हो। किसानों को आवश्यक दस्तावेजों की पूर्व जानकारी दी जाए तथा मंडी एवं संस्थाओं में हेल्प डेस्क स्थापित कर सहयोग उपलब्ध कराया जाए।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एसडीएम आगर मिलिंद ढोके, उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया, तहसीलदार आगर विजय सेनानी, संस्था प्रबंधक परमार, मंडी सचिव सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।