लापरवाही पर प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS (गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव ने शुक्रवार को प्राथमिक सहकारी संस्था तनोड़िया का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने भावांतर पंजीयन की जानकारी तथा संस्था प्रबंधक संजय कारपेंटर द्वारा पोर्टल पर सुबह से कार्यवाही पूर्ण नहीं करने से किसानों के पंजीयन न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए कि भावांतर योजना सर्वाच्च प्राथमिकता है, इसमें किसी भी स्तर पर ढ़िलाई क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जिले की प्रत्येक सहकारी संस्थाओं पर प्रतिदिन डेढ़ सौ कृषकों का पंजीयन करना सुनिश्चित करें। पंजीयन के लिये संस्थाओं में उपस्थित होने वाले किसानों को वापस नहीं जाना पड़े, उनका पंजीयन उसी दिन किया जाए। पंजीयन में किसी प्रकार का टेक्नीकल ईशू होने पर तत्काल सूचना दी जाए, ताकि एनआईसी एवं ई-गवर्नेंस डिपार्टमेंट के माध्यम से समस्या दूर कर पंजीयन को सुचारू किया जाए। पंजीयन केन्द्रों पर किसानों को अव्यवस्थाओं का सामना न करना पड़े, पेयजल, बैठक एवं छांव की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कृषकों की सुविधा की दृष्टि से कम्प्यूटर ऑपरेटर बढ़ाएं जाएं। कलेक्टर ने पंजीयन के लिये आएं कृषकों संवाद कर उन्हें भावांतर योजना के बारे में बताया और अपने क्षेत्र के अन्य कृषकों को योजना की जानकारी देकर पंजीयन करवाने हेतु प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एसडीएम आगर मिलिंद ढोके, उपसंचालक कृषि विजय चौरसिया, तहसीलदार आगर विजय सेनानी, संस्था प्रबंधक परमार, मंडी सचिव सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।