मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी वार्षिक क्रीड़ा गतिविधि समय सारणी अनुसार 4 अक्टूबर शनिवार को प्राचार्य डॉ. जी.सी.गुप्ता के निर्देशन में जिला स्तरीय शतरंज एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि शासकीय महाविद्यालय सोयतकला की क्रीड़ा अधिकारी डॉ. श्वेता भल्ला,महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी मनोज कुमार दुबे, ग्रंथपाल रामकुमार अंजोरिया एवं सहायक प्राध्यापक आकांक्षा श्रीवास्तव ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय आगर मालवा से हितांश जैन विजेता रहे, वहीं स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर के छात्र संदीप शर्मा उपविजेता रहे।
संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के हेतु निम्न छात्र छात्राओं का चयन किया गया - शतरंज महिला वर्ग में माही भाटी, गुंजन जैन, हर्षिता राठौर, अंकित शर्मा, शतरंज पुरुष वर्ग में शैलेंद्र मेघवाल, अंकित चौहान, देवकरण सेन, वहीं टेबल टेनिस पुरुष वर्ग में हितांश जैन, संदीप शर्मा, ईश्वर, गोविंद, और टेबल टेनिस महिला वर्ग में गुलसरा कुरैशी, अर्शिया खान, नीतू सिसोदिया, मुस्कान मेघवाल, का चयन किया गया है।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों सहित सहायक प्राध्यापक डॉ.आदिश जैन,श्रद्धा पांडे, मुकेश कुमार दांगी, काशीराम प्रजापति, डॉ. रेखा चंद्रपाल, सीमा मुवेल,सहित समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन सहायक प्राध्यापक रमेश जमरा ने किया।