मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वितरण क्षेत्र में वितीय साध्यता और दक्षता बढ़ाकर उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति के उद्देश्य में आरडीएसएसयोजना लागू की गई है। जिसके अन्तर्गत उपभोक्ताओं के परिसरों में, वितरण ट्रांसफार्मरों एवं फीडरों पर स्मार्ट मीटर लगाया जाना प्रमुख घटक है।
अधीक्षण यंत्री, मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी आगर ने बताया कि केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (मीटरों का अधिस्थापन और प्रचालन) विनियम, 2019 में सभी मौजूदा मीटरों को पूर्व भुगतान सुविधा वाले स्मार्ट मीटरों में प्रतिस्थापन के प्रावधान है। उपभोक्ताओं की पारदर्शी बिलिंग, मीटर रीडिंग प्रणाली में सुधार और सटीक ऊर्जा लेखांकन के लिए वितरण कंपनियों द्वारा स्मार्ट मीटर स्थापना का कार्य चरणबद्ध रूप से पहले शहरी क्षेत्रों में प्रारंभ किया गया है। स्मार्ट मीटर की स्थापना से उपभोक्ताओं को बिजली खपत की रियल टाईम जानकारी मिलेगी, जिससे बिजली खपत का नियंत्रित करना आसाना होगा। इसके साथ ही मानव रहित ऑटोमेटिक मीटर रीडिंग, नियत तिथि पर मीटर रीडिंग होने से समय पर बिल प्रदाय एवं उपभोक्ता को किए जा रहे विद्युत प्रदाय में वोल्टेज, करंट तथा विद्युत की उपलब्धता की अवधि की निगरानी आदि लाभ होगे। साथ ही स्मार्ट मीटर स्थापित परिसरों में दिन में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खपत के आधार पर टैरिफ में 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।