मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के द्वारा प्रेषित कार्ययोजना वर्ष 2025-26 के पालन में एवं प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष डी एस चौहान के निर्देशन में सोमवार को केन्द्रीय विद्यालय आगर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्चाधान में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती अश्विनी सिंह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आगर मालवा एवं विशेष अतिथि के रूप में सुश्री प्रियंका चौहान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, श्री फारूक अहमद सिद्दीकी जिला विधिक सहायता अधिकारी उपस्थित रहे।
शिविर के माध्यम से बाल यौन अपराधों पर चर्चा करते हुये मुख्य अतिथि श्रीमती अश्विनी सिंह ने बताया कि बच्चों को उनके विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने एवं कर्तव्यों का बोध कराने के उद्देश्य से विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किए जाते हैं। नालसा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवा योजना के अंतर्गत बच्चों को बाल न्यायालय में विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही पोक्सो एक्ट के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बाल यौन अपराधों से संरक्षण हेतु लैंगिंक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 बनाया गया है, किन्तु कठोर कानून होने के बाबजूद भी अपराधों की संख्या निरंतर बढ़ती जा रही है, जिसका मुख्य कारण कानून के प्रति बच्चों में जागरूकता की कमी, बच्चों के द्वारा जाने अनजाने में इस प्रकार के अपराध घटित न हो इसलिए विधिक जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त मोबाईल के दुरूपयोग एवं मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों पर भी प्रकाश डाला। सुश्री प्रियंका चौहान न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी आगर मालवा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बिना हेलमेट बिना लाइसेंस के वाहन चलाना कानूनी अपराध है कोई भी व्यक्ति यह बचाब नहीं ले सकता है कि उसे कानून की जानकारी नहीं थी क्योंकि कानून विधि की भूल को क्षमा नहीं करता है।
जिला विधिक सहायता अधिकारी फारूक अहमद सिद्दीकी ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का परिचय देते हुए कहा कि प्रत्येक जिले में जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय की स्थापना की गई है जो असहाय पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य करती है। पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत पीड़ित बच्चों को निशुल्क विधिक सहायता के साथ ही सपोर्ट पर्सन एवं प्रतिकर राशि भी दिलाई जाती है।
इस अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य संतोष वर्मा एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित छात्र छात्राऐं मौजूद थे।