मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक हुई। कलेक्टर ने जिले में उचित मूल्य दुकानों पर वितरण एवं ईकेवायसी की प्रगति के साथ गैस एजेंसियों एवं खाद्यान्न सामग्री के उठाव की समीक्षा की गई। बैठक में बताया कि जिला खाद्यान्न उठाव में प्रदेश में प्रथम स्थान पर है एवं खाद्यान्न वितरण में प्रदेश में अच्छी स्थिति है।
कलेक्टर ने खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले की शासकीय उचित मूल्य दुकानों का सतत निरीक्षण करें। गैस एजेंसियों, पेट्रोल पम्पों पर भी सुरक्षा मानकों इत्यादि का सतत निरीक्षण किया जाए। इस अवसर पर सीजीडी पॉलिसी के तहत मेघा गैस कम्पनी के प्रतिनिधि से कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी एम.एल. मालवीय, उपायुक्त सहकारिता आर.एस. जरिया, जिला प्रबंधक अभय जैन, जिला प्रबंधक दुर्गेश जाट, जिला विपणन अधिकारी विक्रम सिंह परमार, नोडल अधिकारी रविन्द्र शर्मा, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी सुसनेर सुरेश गुर्जर एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी आगर एन.एस. मुवेल के साथ समस्त गैस एजेंसी संचालक उपस्थित रहे।