मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव की अध्यक्षता में जिला बाल श्रम टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। जिसमें जिला बाल श्रम टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित थे।
कलेक्टर द्वारा जिले में जिला बाल श्रम टास्क फोर्स द्वारा की विगत माह में की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई एवं विमुक्त किए गए बाल / किशोर श्रमिकों के पुनर्वास पर अधिक ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही नियमित निरीक्षण हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश देहलवार, जिला परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग राजीव गुप्ता, जिला रोजगार अधिकारी एस. के. पाटिल , जिला शिक्षा अधिकारी एम. के. जाटव , श्रम अधिकारी बी. एल. राठौर आदि उपस्थित थे।