Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

चयनित आदर्श ग्रामों में सभी मूलभूत सुविधा ग्रामीणों को उपलब्ध करवाएं- सीईओ जिला पंचायत श्रीमती कुशरे

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न

मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)।  प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अन्तर्गत चयनित 25 ग्राम पंचायतों का जिला स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन शनिवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे की अध्यक्षता में किया गया। कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित प्रशिक्षण में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग शेखर उइके एवं शाखा प्रभारी चुरामन भांवरे,राकेश शर्मा सहित सभी संबंधित ग्रामों के सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक मौजूद रहे। 
 कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आगर ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनान्तर्गत जिले के 25 अनुसूचित जाति बाहुल्य ग्रामों का चयन किया गया। चयनित गांवों के निवासियों को एक सम्मानजनक जीवन जीने के लिए  सभी आवश्यक बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराना है। इसके लिये सभी को गांवों का सर्वे कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी संबंधित विभागों से समन्वय कर उसका क्रियान्वयन शीघ्र शुरू करें। शीघ्र सर्वे कर कार्य योजना तैयार की जाए। योजना के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लेटलतीफी न की जाए  जिसका जो कार्य है वह पूरी ईमानदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए शीघ्र कार्य प्रारम्भ करें। उन्होंने कहा कि कमजोर तबके के लोगों को आदर्श ग्राम में सभी मूलभूत सुविधाए मिलें इसके लिये संबंधित विभाग समन्वय के साथ समय-सीमा में कार्य प्रारम्भ करें। गांवों में ग्रामसभा आयोजित कर ग्रामीणजनों के सुझाव भी प्राप्त कर लिये जाए। उन्होंने जिला संयोजक को निर्देश दिए कि योजना के क्रियान्वयन हेतु चयनित गांवों के लिये एक-एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की जाए। 
    कार्यशाला में जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग  शेखर उइके  द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की विस्तृत जानकारी पॉवर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। साथ ही उपस्थित सचिवों को निर्धारित प्रपत्र एवं कार्ययोजना के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर 30 अक्टूबर तक ग्राम विकास योजना बनाने हेतु निर्देशित किया गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube