दावे-आपत्ति 17 अक्टूबर तक प्राप्त किए जाएंगे
जिला स्टेंडिंग कमेटी की बैठक हुई
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की सभी नगरीय निकायों एवं त्रि स्तरीय ग्राम पंचायतो में मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन के साथ 8 अक्टूबर से शुरू हो गया है। जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है वे बीएलओ को निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर नाम जुड़वाए।
यह बात सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे द्वारा शनिवार को जिला स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में कही। उन्होंने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन के लिए मतदान केंद्रों पर दावा आपत्ति 17 अक्टूबर तक प्राप्त की जाएगी।प्राप्त दावा आपत्ति के निराकरण की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर 2025 है। 13 नवम्बर 2025 को मतदाता सूचियों का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जाएगा। मतदाता सूचियां में नाम जोड़ने के साथ ही नाम हटाने, संशोधन के लिए भी दावे आपत्ति प्राप्त किए जाएंगे। सीईओ जिला पंचायत ने उपस्थित राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को नगरीय निकाय एवं पंचायत की एक-एक फोटो युक्त मतदाता सूची भी निशुल्क प्रदान की।
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के अशोक प्रजापत, इंडियन नेशनल कांग्रेस के अंकुश भटनागर, आम आदमी पार्टी के संजय मालवीय एवं बहुजन समाजवादी पार्टी के अर्जुन सिंह, इलेक्शन सुपरवाइजर पांडे, मास्टर ट्रेनर रजनीश स्वर्णकार सहित अन्य उपस्थित रहे।