मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस आगर में मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत नशाखोरी सबसे बड़ी बीमारी विषय पर विशेष व्याख्यान एवं नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ दिलाई गई। शासन के निर्देशानुसार प्राचार्य डॉ डी पी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में गठित समिति द्वारा युवाओं को मद्यपान व अन्य नशीले पदार्थों के सेवन से बचने हेतु जनजागृति अभियान अंतर्गत मद्य निषेध सप्ताह में यह विशेष व्याख्यान रखा गया। डॉ संतोष एस्के, जिला संगठक, (एन एस एस) ने विद्यार्थियों को नशे से सम्बंधित तमाम तरह के उत्पादों का मानव जीवन पर पड़ने वाले शारीरिक, आर्थिक और सामाजिक दुष्परिणामों को बताते हुए युवाओं को सबसे पहले स्वयं को इन घातक पदार्थों से बचने सहित अपने परिवार व समाज के अन्य लोगों को भी दुर्व्यसनों से बचने के लिए प्रेरित करने की बात बताई एवं इससे बचाव के उचित उपाय भी बताए।
कार्यक्रम के प्रभारी डॉ पी एन फागना ने विद्यार्थियों को मद्य निषेध सप्ताह अंतर्गत संचालित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की सहभागिता हेतु उन्हें प्रेरित किया। इस अवसर पर पवन गरवाल, डॉ प्रीति परमार भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम पश्चात मद्य निशेष सप्ताह गतिविधि संयोजक प्रोफेसर हेमलता पारस ने समस्त स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को नशा मुक्त भारत अभियान की शपथ भी दिलाई। बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं वरिष्ठ एवं कनिष्ठ प्राध्यापकों सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।