पशुओं की सुरक्षा के साथ दुर्घटना रहित होंगी सड़कें
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS (गिरिराज बंजारिया)। शुक्रवार को कलेक्टर प्रीति यादव एवं एसडीएम सर्वेश यादव के निर्देश पर सुसनेर नगर से होकर गुजरने वाले हाइवे और शहर की सड़कों पर बेसहारा पशुओं से होने वाले हादसे को रोकने के लिए सुसनेर तहसीलदार रामेश्वर दांगी एवं सुसनेर सीएमओ ओपी नागर के मार्गदर्शन में नगर परिषद एवं राजस्व विभाग ने मिलकर विशेष अभियान चलाया है। अभियान के तहत पशुओं को रिफ्लेक्टर कालर लगाए जा रहे हैं, ताकि रात के अंधेरे में सड़क पर बैठे पशुओं का पता चल सके। शुक्रवार को नगर में पशुओं को रिफ्लेक्टर कालर लगा कर अभियान के शुरूआत की गई।
एसडीएम सर्वेश यादव ने आदेश दिए कि सर्दी के मौसम में धुंध ज्यादा पड़ने से हादसे ज्यादा होते हैं। धुंध के कारण सड़कों पर बैठे आवारा पशु दिखाई नहीं देते हैं, जिस कारण जहां वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं वहीं पशु भी चोटिल हो जाते हैं। जिससे निपटने के लिए यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने संबंधी विचार-विमर्श भी हुआ।
पशु-पक्षियों के प्रति दिखाएं दया भाव : तहसीलदार दांगी
तहसीलदार रामेश्वर दांगी ने कहा कि किसी देश की प्रगति इस बात से आंकी जाती है कि उस देश में पशु-पक्षियों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है। पशु-पक्षियों के प्रति दया भाव रखना व उनके जीवन की रक्षा करना मानवीय कर्तव्य है। पशुओं के जीवन की सुरक्षा और सड़क हादसों में कमी लाने के लिए राजस्व विभाग ओर नगर परिषद सुसनेर ने यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
इस अवसर पर तहसीलदार रामेश्वर दांगी, सीएमओ ओपी नागर, कस्बा पटवारी मोहित नागर, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जैन खुपवाला, पटवारी राकेश बाथम, पटवारी लोकेंद्र पंचोली, चंद्रभानसिंह बोडाना, नगर परिषद सफाई दरोगा एहसान खान एवं गुमान कलोसीया सहित नगर परिषद एवं राजस्व विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।