राष्ट्रीय सायबर जागरूकता माह में जिलेभर में जागरूकता की पहल
पुलिस टीमो द्वारा नागरिकों को किया जा रहा जागरूक
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEws(गिरिराज बंजारिया)। पुलिस मुख्यालय, भोपाल के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सायबर जागरूकता माह का आयोजन 1 से 31 अक्टूबर 2025 तक किया जा रहा है। इसी क्रम में जिले में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में यह विशेष अभियान प्रारंभ किया गया है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आमजन को सायबर ठगी, डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया फ्रॉड, बैंकिंग फ्रॉड, फिशिंग लिंक तथा संदिग्ध मोबाइल एप्लीकेशनों से बचाव हेतु जागरूक करना है। पूरे माह जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों, शैक्षणिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों, कार्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर लगातार विविध गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनमें रैली, संगोष्ठी, प्रतियोगिताएं एवं सेमिनार शामिल रहेंगे।
अभियान की इसी कड़ी में 3 अक्टूबर शुक्रवार को थाना प्रभारी सुसनेर एवं उनकी टीम ने पुष्प शक्ति विहार कॉलोनी में नागरिकों को सायबर अपराधों की नवीनतम विधियों जैसे डिजिटल अरेस्ट, सोशल मीडिया फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी एवं संदिग्ध apk फाइलों के माध्यम से होने वाले खतरों की जानकारी दी। उपस्थित नागरिकों को यह भी बताया गया कि यदि कोई सायबर अपराध का शिकार होता है तो तत्काल राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
इसी तारतम्य में थाना कानड़ में उनि कन्हैया लाल मालवीय एवं उनकी टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आमजन को सायबर अपराधों से बचाव के व्यावहारिक उपाय बताए गए। टीम ने उपस्थित लोगों को यह समझाया कि अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें, किसी भी प्रकार की बैंकिंग या ओटीपी जानकारी साझा न करें तथा संदिग्ध कॉल से सतर्क रहें।
इस प्रकार जिले में संचालित राष्ट्रीय सायबर जागरूकता माह अभियान के अंतर्गत लगातार नागरिकों को जागरूक कर सायबर अपराध मुक्त समाज की दिशा में सार्थक पहल की जा रही है।