Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

भावांतर योजना को लेकर जिले के कृषकों में उत्साह, पहले दिन बड़ी संख्या में पहुंचे अपनी उपज लेकर मंडियों में

मध्यप्रदेश/आगर-मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। शासन द्वारा सोयाबीन उत्पादक कृषकों के हित में संचालित भावांतर योजना अन्तर्गत 24, अक्टूबर, शुक्रवार से जिले की कृषि उपज मंडियों में खरीदी शुरू हो गई है। पहले दिन जिले की मंडियों में बड़ी संख्या में पंजीकृत कृषक अपनी उपज लेकर पहुंचे। योजना के प्रति कृषकों में भारी उत्साह देखा गया। कृषकों को मंडीकर्मियों द्वारा पुष्पमाला एवं सरोफा बांधकर स्वागत् सम्मान भी किया गया।
 उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशन में जिले के कृषि उपज मंडियों में भावंतर योजना के तहत् खरीदी प्रारंभ हो गई है। मंडियों के लिये नियुक्त नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में खरीदी कार्य सम्पन्न किया जा रहा है। भावांतर योजना अन्तर्गत जिले के कुल 38087 कृषकों द्वारा 81419.69 हैक्टयर सोयाबीन रकबे का पंजीयन करवाया गया है। जिसमें तहसील आगर कृषक 8699 रकबा 19764.57 हैक्टयर, तहसील बडौद कृषक 9615 रकबा 22041.91 हैक्टयर, सुसनेर कृषक 10007 रकबा 19146.8 हैक्टयर, नलखेडा कृषक 10205 रकबा 20411.8 हैक्टयर, का पंजीयन किया गया है। 
   उप संचालक, कृषि विजय चौरसिया ने बताया कि शुक्रवार को सोयाबीन खरीदी का अधिकतम मूल्य प्रति क्विंटल 5100 रुपय तक रहा। मण्डियों में सुचारू रूप से भावांतर योजना अन्तर्गत सोयाबीन खरीदी कार्य सम्पन्न कराने हेतु योजना के नोडल अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग आगर-बडौद/सुसनेर-नलखेडा, उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, जिला विपणन अधिकारी मार्कफेड, मण्डी कर्मी, सभी विकासखण्डों के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी एवं कृषि विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube