मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। जनपद पंचायत सुसनेर के गांव गणेशपुरा में मच्छर जनित बीमारी चिकनगुनिया एवं डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों को डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों के बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के मीडिया अधिकारी आरसी इरवार ने बताया कि शुक्रवार को गांव में स्थिति पूरी तरह सामान्य है, कोई भी गंभीर मरीज नहीं है। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा सभी घरों का सर्वे किया गया है । सर्वे में 170 स्लाइड बनाकर परीक्षण हेतु लेब भेजे गए थे। जिसमें एक पुरुष एवं दो महिलाएं की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई थी। इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार गांव में बुखार से ग्रसित मरीजों का सर्वे कर स्लाइड बनाई जा रही है। सीएचओ आशीष सोनी के नेतृत्व में आशा एएनएम की टीम निरंतर गांव में सर्वे कर रही है।
ग्रामीणों को सलाह
स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीणों को सालह जारी की गई है कि डेंगू चिकनगुनिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए रात के समय फुल आस्तीन के कपड़े पहने, रोज शाम को नीम की पत्तियों का धुंआ करे। घरों एवं हैंड पंप के आसपास जमा पानी की निकासी करे या जला हुआ आइल डाले। घरों में एवं घर के छतों पर टूटे-फूटे बर्तनों में जमा पानी तत्काल हटाए, घरों की टंकी में एक सप्ताह से अधिक पानी नहीं रहने दे, नियमित सफाई करे। बुखार आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच करवाए और उपचार ले।