मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। रोजगार संचालनालय म.प्र.भोपाल एवं कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार जिले में युवा संगम, रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेटिसशिप मेला 8 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय नलखेड़ा में प्रातः 11 से 2 बजे तक आयोजित होगा। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा आयोजित इस मेले में विभिन्न नियोजक कम्पनियों द्वारा उपस्थित होकर जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाएंगे।
रोजगार कार्यालय के संजीव पाटील ने बताया कि मेले में प्रतिष्ठित कंपनिया, चेकमेट सर्विसेस प्राय. लिमि. वडोदरा गुजरात, शिवशक्ति बायो टेक इंदौर, मदरसन प्राय.लिमि. गुजरात, नवभारत फर्टिलाइजर प्रा.लिमि. इंदौर, सामर्थ्य टेक्सटाइल, एलआईसी आगर, स्टार हेल्थ आगर, रिलायंस जिओ आगर, एडब्ल्युपीएल सेल्स मार्केटिंग नई दिल्ली, उस्रा फाउंडेशन आगर मालवा , ग्रेट इन्वेंटो स्कूल आगर एस बी आई लाइफ इंश्योरेंस आगर मालवा , प्रतिभा सिंटेक्स प्रायवेट लिमि. उज्जैन , एच डी बी फायनेंस आगर, आद्विक कंप्यूटर आगर, टीएसपीएल पुणे, आदि संभावित कंपनिया द्वारा उपस्थित होकर लगभग 300 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। युवाओ को फील्ड ऑफिसर, ब्रांच मेनेजर, बीमा अभिकर्ता, प्लम्बर, सिक्युरिटी गार्ड, टेलीकालर, सेल्स एक्जीक्यूटिव, कंप्यूटर ओपरेटर, ट्रेनिंग, मोबिलाईजर मार्केटिंग प्रशिक्षण, मशीन ओपरेटर, शिक्षक डेवलपमेंट मेनेजर, फार्मा सेल्स एग्जिकेटिव आदि पदों के लिय जॉब ऑफर की जाएगी।
युवा संगम कार्यक्रम में स्टार्टअप, स्वरोजगार योजनाओं, राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना , मुख्य मंत्री सीखो कमाओ योजना, प्रधान मंत्री इंटर्नशिप योजना की जानकारी भी सम्बंधित विभाग द्वारा प्रदाय की जावेंगी। साथ ही युवाओ के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा युवाओ के लिए स्वास्थ्य परिक्षण शिविर भी लगाया जावेंगा। रोजगार मेले में शामिल होने के लिये न्यूनतम योग्यता 8वीं पास है और आयु सीमा 18 से 40 वर्ष के है। न्यूनतम वेतन एवं भत्ता 7000-20000 एवं कार्यस्थल सम्पूर्ण मध्यप्रदेश, गुजरात राजस्थान आदि रहेंगा। जिले के ऐसे युवा जो उपरोक्त सेक्टर में रोजगार/ स्वरोजगार/प्रशिक्षण की तलाश कर रहे है वे रोजगार मेले में शामिल होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है।