मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में बुधवार को प्राचार्य डॉ.जी.सी. गुप्ता के मार्गदर्शन में प्रतिवर्षानुसार तीन दिवसीय युवा उत्सव का शुभारंभ हुआ।
युवा उत्सव प्रभारी सहायक प्राध्यापक रमेश जमरा ने बताया कि महाविद्यालय में अध्यनरत विद्यार्थियों को सांस्कृतिक एवं साहित्यिक अभिरुचि विकसित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी समय सारणी के परिपालन में तीन दिवसीय युवा उत्सव के अंतर्गत कुल 22 विधाओं में प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती है, इसी परिप्रेक्ष्य में बुधवार को भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित वर्तमान में गुरु शिष्य परंपरा की प्रासंगिकता विषय पर भाषण प्रतियोगिता एवं वेदों से विज्ञान तक विषय पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता आयोजित हुई। भाषण प्रतियोगिता में ईश्वर सिंह सिसोदिया प्रथम, मुस्तकीम अहमद द्वितीय एवं यशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में काशवी खान प्रथम,सोनिया प्रजापति द्वितीय एवं गुंजन जैन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तरीय युवा उत्सव में शामिल होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ गुप्ता द्वारा माँ सरस्वती एवं युवाओं के प्रतीक स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। प्राचार्य डॉ गुप्ता ने उपस्थित विद्यार्थियों को युवा उत्सव की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर सहभागिता करने हेतु प्रेरित किया। निर्णायक डॉ.रेखा चंद्रपाल, मुकेश कुमार दांगी, सीमा मुवेल, रामकुमार अंजोरिया थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं शैक्षणिक स्टॉफ सदस्य डॉ आदिश कुमार जैन, आकांक्षा श्रीवास्तव, मनोज दुबे, श्रद्धा पांडे आदि के साथ कार्यालयीन स्टॉफ सदस्य उपस्थित रहे। संचालन काशीराम प्रजापति ने किया।