मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। आगर मालवा जिले में भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय पोषण माह के तहत बुधवार को जिला स्तरीय जागरूकता सत्र और बाल स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शिशु एवं छोटे बच्चों का आहर थीम पर आगर शहर के वार्ड क्रमांक 1 और 23 में निवासरत 0 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए आयोजित किया गया था।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा 70 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक दवाइयाँ वितरित की गईं। जिला कार्यक्रम अधिकारी, मबावि आगर ने राजीव गुप्ता ने पोषण विषय पर बच्चों की उम्र और विकास स्तर के हिसाब से सही भोजन चुनने और स्वच्छता के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। डॉ. मनीष कुरिल ने बताया कि बच्चों का अच्छा स्वास्थ्य ही देश का भविष्य सुनिश्चित करता है और बचपन में सही पोषण, टीकाकरण, स्वच्छता और नियमित स्वास्थ्य जांच बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। डॉ. के.के. सागरीया ने कहा कि बच्चे कुपोषण, एनीमिया, दांतों और आंखों की समस्याओं, और संक्रमण से प्रभावित होते हैं, जिन्हें समय पर पहचान कर उपचार देना जरूरी है।
शिविर में बाल कल्याण समिति अध्यक्ष डॉ. मनोज जैन, बाल कल्याण समिति सदस्य ज्योति मेहर, लक्ष्मीनारायण चोहान, शिखा कोठारी, पर्यवेक्षक श्रीमती क्षमा व्यास, ममता एनजीओ से अनूप पटेल, जिला समन्वयक अंकित सोलंकी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बाल कल्याण समिति सदस्य श्रीमती स्वाति दुबे द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में सामाजिक कार्यकर्ता श्री जमील काजी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर पोषण और पर्यावरण संरक्षण के सन्देश को ध्यान में रखते हुए अतिथियों को सम्मान स्वरूप पौधे भेंट किए गए।