मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। सरदार वल्लभ पटेल शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा में तकनीकी शिक्षा, कौशल एवं रोजगार विभाग तथा उच्च शिक्षा मध्य प्रदेश के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव के मार्गदर्शन में बुधवार को युवा संगमः रोजगार, स्व-रोजगार एवं अप्रेन्टिसशिप मेले का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 323 आवेदकों ने पंजीयन कराया एवं मेले करवाया गया था, जिसमें से 213 युवक - युवतियों का रोजगार हेतु प्रारंभिक चयन किया गया। साथ ही प्रशिक्षण के लिए 70 आवेदकों का चयन किया गया । उद्योग विभाग में स्टार्टअप एवं स्वरोजगार के लिए 40, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लिए 15, आवेदकों ने पंजीयन करवाया। साथ ही 130 विद्यार्थियों की कैरियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया। इस मौके पर स्वरोजगार योजनाओं में 09 हितग्राहियों को 57 लाख रुपये के स्वीकृति पत्र वितरित किए।
जिला रोजगार कार्यालय, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था एवं उद्योग विभाग जिला आगर मालवा के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस मेले का प्राचार्य जी एल रावल, जिला रोजगार अधिकारी आगर संजीव पाटिल प्राचार्य आईटीआई अनिल सौराष्ट्रिय एवं सुमित रत्न परखी द्वारा नेतृत्व किया गया। मेले में चैकमेट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, मदरसन प्राइवेट लिमिटेड गुजरात, बैंक ऑफ़ इंडिया आगर मालवा, एल आई सी आगर, ऊसरा फाउंडेशन आगर मालवा, एडब्ल्यूपीएल दिल्ली, सामर्थ्य टेक्स टाइल, एसबीआई आगर,आरबीआई काउंसलर, टीएसपीएल पुणे तथा एमआरएफ कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित होकर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार करते हुए उन्हें अपने व्यवसाय एवं रोजगार की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर उद्योग विभाग के सहायक प्रबंधक बहादुर सिंह धार्वे,आदिम जाति कल्याण विभाग से माणकचंद परमार , श्रम विभाग आगर मालवा के बी एल राठौर श्रम अधिकारी एवं आईटीआई सुसनेर , नल खेड़ा के नोडल अधिकारी रोहिणी, अर्जुन कुमार शर्मा, पवन शर्मा एवं उनके सहयोगी दीपक केवट,दिलेश्वर नागेश्वर, बृजेश प्रजापति, जितेंद्र रावते सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं बेरोजगार युवक - युवतियाँ तथा महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक ,कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के सहायक प्राध्यापक कार्यालयीन स्टॉफ आदि उपस्थित रहे। इस आयोजन में समस्त महाविद्यालय स्टॉफ सदस्यों का विशेष सहयोग रहा।