विद्यालयों में रैली निकालकर विद्यार्थियों ने दिया साइबर सुरक्षा का संदेश
ग्राम भ्रमण के दौरान नागरिकों को बताया-“सतर्कता ही सायबर सुरक्षा का सबसे बड़ा कवच”
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में राष्ट्रीय सायबर जागरूकता माह 1 से 31 अक्टूबर 2025 के तहत जिलेभर में सायबर सुरक्षा जागरूकता अभियान निरंतर जारी है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को ऑनलाइन ठगी, फर्जी लिंक, फिशिंग कॉल जैसे अपराधों से सतर्क करना एवं डिजिटल व्यवहार में सुरक्षा उपायों को अपनाने हेतु प्रेरित करना है।
अभियान की इसी श्रृंखला में 8 अक्टूबर बुधवार को थाना नलखेड़ा अंतर्गत सउनि आशा लकवाल एवं उनकी टीम द्वारा सायबर अपराधों से सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। टीम ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नलखेड़ा एवं पीएम श्री एकीकृत हाई स्कूल धरोला में विद्यार्थियों के साथ सायबर सुरक्षा रैली निकाली। रैली के दौरान छात्रों ने “सावधान रहें - सायबर ठगी से बचें, अनजान लिंक पर क्लिक न करें, अपना ओटीपी किसी को न बताएं” जैसे नारे लगाकर सायबर जागरूकता का संदेश दिया।
इसके पश्चात टीम द्वारा ग्राम फेटी, ग्राम धरोला, ग्राम मोलीयाखेड़ी, ग्राम देहरी गुर्जर, ग्राम हिरणखेड़ी एवं ग्राम ताखला में भ्रमण कर नागरिकों को सायबर अपराधों के बढ़ते स्वरूप और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को बताया गया कि अनजान व्यक्तियों को अपनी बैंकिंग जानकारी साझा न करें, फर्जी “कस्टमर केयर” कॉल से सतर्क रहें, और संदिग्ध ऐप डाउनलोड न करें क्योंकि इससे मोबाइल डेटा व व्यक्तिगत जानकारी चोरी हो सकती है।
कार्यक्रम के दौरान यह भी बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति सायबर अपराध का शिकार होता है तो वह तुरंत राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करे या www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराए।
यह अभियान नागरिकों में सायबर सुरक्षा के प्रति चेतना जागृत करने और डिजिटल समाज को अधिक सुरक्षित बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हो रहा है।