मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार जिले में खाद की कालाबाजरी, जमाखोरी एवं नियम विरूद्ध वितरण पर प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। नियम विरूद्ध खाद वितरण करने पर 29 सितंबर सोमवार को तहसीलदार बड़ौद भंवरसिंह चौहान एवं वरिष्ठ कृषि अधिकारी जगत डाबर ने खजूरी फंटा बड़ौद से एक ट्रक और ट्रेक्टर जप्त कर थाना बड़ौद की सुपुर्दगी में दिया है।
विदित है कि शाजापुर रैक पॉइंट से 620 बैग यूरिया लेकर बड़ौद सोसाइटी के लिये आ रही गाड़ी एम 30 एबी 4453 से यूरिया खजूरी फंट्टे बांटने की सूचना मिलने पर एसडीएम मिलिन्द ढ़ोके एवं उप संचालक कृषि विजय चौरसिया के निर्देशन में तहसीलदार बडौद एवं वरिष्ठ कृषि अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर जांच की। जिसमें पाया कि उक्त ट्रक से स्वराज ट्रेक्टर की ट्रॉली में 20-25 बैग यूरिया प्रदान किया गया। यूरिया खाद का वितरण गोदाम अलोट रोड़ पर वितरण होना था, जो नियम विरूद्ध खजूरी फंटे पर वितरण किया गया। ट्रक वाहन से अन्य व्यक्तियों को यूरिया खाद का वितरण करना संज्ञान में आने पर ट्रक एवं ट्रेक्टर को जप्त करने की कार्यवाही की गई। अधिकारियों द्वारा जप्तीनाम एवं सुपुर्दनामा के बाद कार्यालय का निरीक्षण में पाया गया उक्त व्यक्तियों को यूरिया खाद बिना पीओएस मशीन एवं बिना एक्नॉलेजमेंट के वितरण किया गया। संबंधितों के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई हेतु वरिष्ठालय को पत्र भेजा गया है।