मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। स्वच्छता सेवा पखवाड़े के तहत शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर मालवा में सोमवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें इंडिया स्किल्स कंपटीशन 2025 तथा वर्ल्ड स्किल्स 2026 से संबंधित विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की गई।
संगोष्ठी में बताया गया कि इंडिया स्किल्स कंपटीशन 2025 में पंजीयन, प्रतिभागिता और विभिन्न कौशलों से जुड़ी प्रक्रियाएँ कैसे होंगी। वहीं वर्ल्ड स्किल्स 2026, जो शंघाई (चीन) में आयोजित होने जा रही है, उसकी प्रतियोगिताओं और अवसरों की संपूर्ण रूपरेखा छात्रों के समक्ष प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. हितेंद्र सिंह तोमर ने की। मुख्य अतिथि के रूप में आईटीआई सुसनेर के प्राचार्य सुमित रत्नपारखी और जिला रोजगार अधिकारी संजीव पाटिल उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी करते हुए प्रश्न पूछे और विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त की। महाविद्यालय प्रशासन ने आयोजन को सफल बनाने हेतु सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।