मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर गुरुवार को कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशन में जिले की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया।
ग्राम सभा में कृषकों को भावांतर योजना की जानकारी दी गई। जिसमें कृषकों को बताया कि योजना में 3 अक्टूबर से पंजीयन प्रारंभ होंगे, जो17 अक्टूबर किए जाएंगे। इस अवधि में कृषक एमपी ऑनलाइन केंद्र, कियोस्क सेंटर, ग्राम की सोसायटी पर अपना पंजीयन करवा सकेंगे। भावांतर की अवधि 24 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। उक्त अवधि में यदि किसान की उपज मंडी में एमएसपी ₹5328 प्रति क्विंटल से कम पर बिकती है, तो नियमानुसार भावांतर की राशि का भुगतान शासन करेगी। इसके साथ ही शासन द्वारा ग्राम सभा के लिए निर्धारित एजेंडे पर विस्तार से ग्रामीणों के साथ चर्चा की जाकर ग्राम विकास की रूपरेखा तैयार की गई। ग्राम सभा में ग्राम पंचायत सरपंच सचिव रोजगार सहायक पटवारी, उचित मूल्य राशन विक्रेता एवं ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही।