मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। भावांतर योजना खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत जिले में सोयाबीन पंजीयन की प्रक्रिया 3 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ हो रही है। जिले के किसान ग्राहक सुविधा केंद्र, एमपी किसान एप, एमपी ऑनलाइन किओस्क,अपनी निकटतम सहकारी संस्था, विपणन संस्था में जाकर निर्धारित समय सीमा के भीतर पंजीयन करवा सकते हैं।
जिले में 33 सहकारी संस्थाओं , विपणन समितियों में पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है जिले की
तहसील आगर में जिन स्थानों पर पंजीयन की सुविधा रहेगी उनमें विपणन सहकारी संस्था आगर, प्राथमिक सहकारी संस्था आगर, प्राथमिक सहकारी संस्था कानड़, तनोड़िया, चाँदनगांव, नरवल, पिपलोनकलां, निपानिया बैजनाथ, पालडा, पचेटी, झलारा शामिल है। इसी प्रकार तहसील नलखेड़ा में विपणन सहकारी संस्था नलखेड़ा, प्राथमिक सहकारी संस्था नलखेड़ा, बड़ागांव, सेमलखेडी, धारोला, पानखेड़ी शामिल है । इसी प्रकार तहसील बड़ौद में विपणन सहकारी संस्था बड़ौद, प्राथमिक सहकारी संस्था मदकोटा, बीजानगरी, हरनाबदा, झोटा, बड़ौद, पिपलियाघाटा, निपानिया हनुमान शामिल है ।इसी प्रकार तहसील सुसनेर में प्राथमिक सहकारी संस्था सोयत, विपणन सहकारी संस्था सुसनेर, प्राथमिक सहकारी संस्था सुसनेर, खैराना, मोड़ी, सोयतखुर्द, डोंगरगांव, जामुनिया शामिल है।
पंजीयन के लिए जो आवश्यक दस्तावेज-चाहिए उनमें आधार कार्ड,भूमि स्वामित्व संबंधी पावती,समग्र आईडी, बैंक पासबुक, आधार से लिंक मोबाइल नंबर सम्मिलित है
उप संचालक कृषि विजय चौरसिया ने
किसानो से अपील की है कि समय पर पंजीयन करवाकर योजना का लाभ उठाएं