मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिला स्तरीय जागरूकता सत्र का आयोजन एनआरएलएम भवन आगर-मालवा में किया गया। इस सत्र में “बच्चों एवं किशोरियों में मोटापे की पहचान एवं स्वस्थ आहार“ विषय पर परामर्श दिया गया। मोटापे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया और दैनिक भोजन में नमक, शक्कर और तेल का सीमित मात्रा में उपयोग करने की सलाह दी गई। उपस्थित प्रतिभागियों को स्वयं भी प्रयास करने और अपने परिवार एवं समुदाय को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में डीसी जगन सोलंकी, डीपीएम राकेश चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव गुप्ता और अन्य शामिल थे। सामाजिक कार्यकर्ता जमील अहमद काजी ने कार्यक्रम का संचालन किया।