महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 17 सितंबर को शुभारंभ किए गए राष्ट्रव्यापी अभियान स्वस्थ नारी सशक्त परिवार के तहत गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में शिविर आयोजित किए गए। स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सकों की टीम द्वारा महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर परामर्श दिया गया। इस दौरान बीपी, शुगर आदि निःशुल्क जांचे की गई। साथ ही संतुलित पोषक आहार के बारे में जानकारी दी गई।