मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय आगर में ’स्वच्छता सेवा पखवाड़ा ’अभियान के दूसरे दिन ’स्वस्थ नारी सशक्त परिवार ’विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संस्था से 27 विद्यार्थियों ने भाग लिया ।
प्रतियोगिता के दौरान संस्था प्राचार्य डॉ. हितेंद्र सिंह तोमर ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को प्रोत्साहित किया एवं प्रथम पुरस्कार भविष्य शर्मा सेकंड ईयर , द्वितीय सुहानी कोडिया सीएस फर्स्ट ईयर एवं तनिष्क शर्मा सीएस फर्स्ट ईयर एवं तृतीय पुरस्कार प्रिया सोनी और प्रियांशी परमार फर्स्ट ईयर सिविल पुरस्कृत हुए ।
अभियान मध्य प्रदेश शासन एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार प्राचार्य के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा। इस अभियान के तहत महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। गुरुवार को सभी ब्रांच के विद्यार्थियों ने गाजर घास और अन्य खरपतवार की सफाई की और श्रमदान किया ।
इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। महाविद्यालय के विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया।