मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। सेवा पखवाड़ा अभियान का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी शक्ति राऊत के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। अभियान के तहत सेवा के अंतर्गत वृद्धाश्रम में सफाई, वृद्धजनों के बीच मनोरंजक खेलों का आयोजन तथा महिलाओं की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए सभी विकासखंडों में कराते प्रशिक्षण के साथ स्वास्थ्य परीक्षण रक्तदान किए जा रहा हैं।
इसी क्रम में बुधवार को गुरुकुल हायर सेकेंडरी स्कूल आगर में बालिकाओं को कराते प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्राओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण कराते प्रशिक्षक आयूष दुबे द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य संजय कुंभकार, जिला खेल प्रशिक्षक पवन उचाड़िया एवं ग्रामीण युवा समन्वयक रेम सिंह चौहान उपस्थित रहे।