नवोदय विद्यालय सुसनेर में स्वच्छता पखवाड़ा और स्वदेशी की शपथ
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। जवाहर नवोदय विद्यालय सुसनेर में बुधवार को विद्यालय प्राचार्य अखिलेश कुमार पाठक द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा और खादी महोत्सव के अंतर्गत सभी विद्यार्थियों और स्टॉफ को स्वच्छ परिसर और स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की शपथ दिलवाई गई। जिसके लिए भारत सरकार और मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्राप्त संदेश का वाचन किया गया। सभी विद्यार्थियों को वोकल फॉर लोकल मंत्र अपनाने की सलाह दी गई जिससे स्वदेशी वस्तुओं के द्वारा देश के कामगारों को मजबूती प्राप्त होगी और भारत की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होगी और और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना साकार होगी।