Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

आगामी त्योहारों के दौरान जिले में शांति एवं सौहार्द्र बना रहे - कलेक्टर श्रीमती यादव

नवदुर्गा पांडाल विद्युत तारों एवं विद्युत पोल के आसपास स्थापित न करें
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई 
  
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS (गिरिराज बंजारिया)। आगामी त्यौहारों के दौरान शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाएं रखने हेतु जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर ने कहा कि आगामी त्योहारों के दौरान जिले में शांति एवं सौहार्द्र बना रहे, सभी एक-दूसरे धर्म का सम्मान करते हुए भाईचारे से त्यौहार मनाएं। त्यौहारों के दौरान पुलिस एवं प्रशासन द्वारा पैनी नजर रखी जाएगी, शांति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने वाले आसामाजिक तत्वों पर कठोर कार्यवाही होगी। कलेक्टर ने शांति समिति के सदस्यों के सुझाव सुनते हुए अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए। 
 कलेक्टर ने आगामी त्यौहार नवरात्रि, दशहरा, वाल्मीकि जयंती के दौरान जिले में होने वाले आयोजनों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि नवरात्रि पर्व के दौरान नवदुर्गा घट स्थापना एवं गरबा पांडाल विद्युत तारों एवं विद्युत पोल के आसपास स्थापित नहीं करें, न ही ऐसे स्थानों पर बनाएं जिससे यातायात बाधित हो। आयोजक समिति अनुमति लेकर ही पांडाल स्थापित करे, जिसकी सूचना संबंधित थाना व एसडीएम को दे। पांडालों में सीसीटीवी कैमरे लगवाए एवं बांस व बल्ली लगाकर सुरक्षा करे। साथ पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करे। गरबा स्थल के पांडालों में रात्रि में निगरानी हेतु वालेन्टियर नियुक्त करे तथ उनके नाम, मोबाईल नम्बर की जानकारी थानों पर दी जाए। गरबा स्थलों पर मोबाईल से फोटो-वीडियों नहीं बनाये जाए। उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग में म.प्र. कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पालन करें तथा भक्तिगीत ही बजाएं। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु स्थल का चयन कर ले, चयनित स्थल के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर विसर्जन ना हो। एसडीएम स्तर पर सभी नवरात्रि उत्सव समितियों को बैठक लेकर सुरक्षा की दृष्टि से सभी व्यवस्था करवाई जाए। दशहरा पर्व पर जिले में रावण दहन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए। त्योहारों के दौरान धारदार हथियार का प्रदर्शन प्रतिबंधित रहेगा। 
   कलेक्टर ने सीएमओ नगरीय निकायों एवं विद्युत विभाग के अधिकारी को साफ-सफाई एवं झूले हुए विद्युत तारों को ऊपर करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिले के माता मंदिरों में सुरक्षा की दृष्टिगत आवश्यक पुलिस बल एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। 

विधायक भेरूसिंह बापू ने नवरात्रि के दौरान बगुलामुखी मंदिर नलखेड़ा में दर्शन एवं पार्किंग व्यवस्था आदि पर सुझाव दिये गए। जिलाध्यक्ष ओम मालवीय ने त्यौहारों पर होने वाले आयोजनों की जानकारी दी एवं व्यवस्थाओं के संबंध में अपने सुझाव दिये। कलेक्टर ने शांति समिति के सदस्यों के सुझावों पर अमल करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए। 
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, नगर पालिका अध्यक्ष निलेश जैन पटेल, भेरूसिंह चौहान, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, एएसपी  रविन्द्र कुमार बोयट, एसडीम मिलिन्द ढ़ोके, एसडीएम सुसनेर  सर्वेश यादव, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती किरण बरबड़े, श्रीमती विजय लक्ष्मी तंवर, दिनेश परमार,  शहरकाजी वसुउद्दीन काजी, अंजुमन सदर शम्मीउल्ला कुरैशी, सुरेन्द्र मारू, दूल्हेसिंह गौड़, महेश जैन, भरत प्रजापत, गंगाराम जोकचंद, सहित समिति के अन्य सदस्य और पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकारगण उपस्थित रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube