मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज आगर मालवा में स्वच्छता सेवा पखवाड़े के प्रथम दिवस पर 'स्वच्छ भारत' विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में 48 विद्यार्थियों ने भाग लिया और स्वच्छ भारत थीम पर आधारित सुंदर चित्र बनाए।
प्रतियोगिता के दौरान संस्था प्राचार्य डॉ. हितेंद्र सिंह तोमर ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को प्रोत्साहित किया।
प्रतियोगिता में प्रथम पीयूष बबेरवाल इलेक्ट्रॉनिक्स द्वितीय वर्ष , द्वितीय शिवम कुम्भकार कंप्यूटर्स साइंस प्रथम वर्ष एवं तृतीय विशाल सूर्यवंशी इलेक्ट्रॉनिक्स प्रथम वर्ष रहे। संस्था प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत विद्यार्थियों के नामों की घोषणा की गई। इस दौरान संस्था परिवार की ओर से विभाग अध्यक्ष मयूर शिखा पंचोली, प्रताप सिंह कटारा , संदेश भंडारी , डॉ मनीषा शर्मा ,सदस्य रीना राजावत ,अदिति गुप्ता ,एकता जादौन ,मेघा जायसवाल, कुंदन सूर्यवंशी एवं अनिल पाटीदार उपस्थित रहे ।
इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने स्वच्छता के महत्व को समझा और अपनी कला के माध्यम से प्रदर्शित किया।