आगर-मालवा (गिरिराज बंजारिया)। जिला स्तरीय आधार निगरानी समिति की बैठक जिला पंचायत सीईओ की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष 210 में आयोजित की गई। बैठक में यूआईडीएआई प्रबंधक तथा जिला प्रबंधक ई गर्वनेंस के साथ ही जिला स्तरीय लीड बैंक प्रबंधक ,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारी ,सहायक ई गर्वनेंस मैनेजर,महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में यूआईडीएआई प्रबंधक निकेत दीवान तथा जिला प्रबंधक ई गर्वनेंस ने जिले में आधार से संबधित गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई समीक्षा के बाद जिला पंचायत सीईओ ने निर्देश दिये कि जिले में उपलब्ध सभी आधार किटों को समयबद्ध तरीके से क्रियाशील किया जाये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ के द्वारा जिले में आधार कार्ड नामांकन और अद्यतन की प्रक्रिया को बढ़ावा देने हेतु आवश्यक भी निर्देश दिए गए, जैसे की जिले में उपलब्ध सभी आधार किटों को समयबद्ध तरीके से क्रियाशील किया जाना, बच्चों के नए आधार नामांकन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की मोबाइल आधार किट से गांवों में शिविर, संबंधित तहसीलदार द्वारा 18$ वयस्क नए आधार नामांकन सत्यापन मामलों का शीघ्र निपटान इत्यादि। निवासियों से अपील की गई कि वे अपने 5-7 और 15-17 वर्ष की आयु के बच्चों के आधार में लंबित अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट करा लें और आधार में अपने दस्तावेज़ अपडेट करा लें, यदि पिछले 10 वर्षों में एक भी बार अपडेट नहीं किया गया है। नए आधार नामांकन की सुविधा सभी डाकघरों और लोक सेवा केंद्रों में उपलब्ध है।
बैठक के पश्चात यूआईडीएआई प्रबंधक द्वारा ज़िले के आधार ऑपरेटरों के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया एवं ऑपरेटर्स की आधार कार्य से सम्बंधित समस्याओँ का निदान भी किया गया। बैठक में यूआईडीएआई अधिकारी ने बताया कि अगर किसी निवासी के कमजोर बायोमेट्रिक्स है, तो भी उसका आधार बनता है। बैठक के दौरान ऐसे निवासियों, विशेषकर वृद्धजनों, के आधार बनाने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया गया तथा प्रशिक्षण भी दिया गया।