आगर-मालवा(गिरिराज बंजारिया)। कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में शासकीय गौचर भूमि से अतिक्रमण हटवाने, कृषि भूमि पर आने जाने का रास्ता खुलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने, कृषि भूमि का बंटवारा करवाने, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की बकाया किस्तों का भुगतान करवाने, निजी भूमि पर किए गए अवैध बलपूर्वक कब्जे को हटवाने, लाडली बहना योजना का लाभ दिलवाने, राजस्व महा अभियान अंतर्गत इंद्राज दुरुस्ती करवाने, पेंशन योजना का लाभ दिलवाने सहित अन्य समस्याओं से संबंधित 89 आवेदन प्राप्त हुए। उक्त आवेदनों में से निराकरण योग्य आवेदनों का कलेक्टर सिंह द्वारा मौके पर ही अधिकारियों से निराकरण करवाया गया तथा मौके पर निराकरण नहीं होने वाले आवेदनों में समय सीमा निर्धारित करते हुए निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी को सौंपे गए।
जनसुनवाई में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव, सहित सभी विभाग प्रमुख उपस्थित रहे।