Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

एचआईवी एड्स पर कार्यशाला का आयोजन

आगर-मालवा (गिरिराज बंजारिया) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.राजेश गुप्ता एवं जिला क्षय अधिकारी/जिला नोडल अधिकारी एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, डा .नरेंद्र सिंह परिहार के मार्गदर्शन से आगर मालवा के मां पीतांबरा नर्सिंग कॉलेज में सघन जागरूकता अभियान 12 अगस्त से 12 अक्टूबर का शुभारंभ हुआ। जिसमे कॉलेज में अध्यनरत छात्र छात्राओं को एचआईवी एड्स के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें एचआईवी एड्स फैलने  के कारण तथा उसके उपाय से अवगत करवाया गया। साथ ही अभियान से जुड़े पैंपलेट और पोस्टर वितरित किए गए। यह अभियान प्रदेश स्तर पर आगामी 2 माह के लिए आयोजित होना है जिसके तारतम्य में भी आगर मालवा के दूर दराज इलाको ,गांवो , स्कूलों  ,कॉलेज ,प्रमुख संस्थानों इत्यादि  पर जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे तथा आईईसी गतिविधि की जाएगी।  मंगलवार के इस आयोजन में जिला अस्पताल आगर से आईसीटीसी काउंसलर दीपक पाटीदार, एसटी आई काउंसलर दीपक बरड़े ,लैब टेक्नीशियन  हेमंत कुमार वैष्णव , टीआई परियोजना से ईश्वर कारपेंटर ने अपने सेशन में HIV एड्स, STI, TB, इत्यादि विषयों पर अपनी बात रखी।  आयोजन की अध्यक्षता मां पीतांबरा नर्सिंग कॉलेज के डायरेक्टर महेश पाटीदार एवं भूपेंद्र गुर्जर द्वारा की गई।  संचालन  गोविंद यादव ने किया।  इस अवसर पर  नर्सिंग कॉलेज के सभी स्टाफ एवम फैकल्टी भी उपस्थित रहे !

- इसे भी पढ़ें -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.