आगर-मालवा (गिरिराज बंजारिया)। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के जिला स्तरीय मुख्य समारोह में आयोजित होने वाली परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल मंगलवार को परेड ग्राउंड पर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह की उपस्थिति में की गई।
फाइनल रिहर्सल में मुख्य समारोह की भांति मिनट- टू - मिनट कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसका कलेक्टर-एसपी द्वारा जायजा लिया गया। इस अवसर पर सभी जिला अधिकारी उपस्थित रहे।