Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

वन विभाग ने की बड़ी कार्यवाही, खैर की लकड़ी से भरे हुए पिकप वाहन को जप्त कर किया प्रकरण पंजीबद्ध

मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। आज दिनांक 1/12/ 25 को   रात्री गश्ती के  दौरान  श्रीमती हेमलता शाह वन मंडलाधिकारी शाजापुर के निर्देशान में फतेसिंह नीनामा उपवन मंडलाधिकारी आगर के मार्गदर्शन में एवं चन्द्र सिंह पंवार वन परिक्षेत्र अधिकारी सुसनेर के नेतृत्व में 1 दिसंबर की रात्रि गश्ती के दौरान डग रोड से आगर की और एक पिकप वाहन जाता हुआ दिखा जिसका पिछा किया गया। वाहन चालाक पिकप वाहन को लेकर भागा और पगारिया टोल टेक्स के पास टीम के द्वारा रुकवाया गया तो ड्राइवर ने पिकप वाहन को डिवाइडर से टकरा दिया और वाहन को क्षतिग्रस्त कर वाहन छोड़ कर भाग गया। वाहन एवं वाहन में भरी खैर की लकड़ी को जप्त कर वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। पीरुलाल खाटकी डिप्टी रेंजर के नेत्तृत्व में कमलसिंह मालवीय, 
 के. एल. परमार, वनरक्षक सुरेश प्रजापति ,जितेंद्र गौर,  संजय गौर ,देवराज सिंह सिसोदिया, एवं वाहन चालक बद्री सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube