कृषि उत्पादन क्लस्टर (एपीसी) की बैठक आयोजित
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव की अध्यक्षता में कृषि उत्पादन क्लस्टर (एपीसी) की बैठक शुक्रवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। कलेक्टर ने कृषि, सहकारिता, दूग्ध संघ, उद्यानिकी पशुपालन, मत्स्य विभागकी योजनाओं की विस्तार से चर्चा की और आगामी समय में कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा ली जाने वाली बैठक की पूर्व तैयारियों को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर ने रबी बुवाई की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए जिले के किसानों को मानक स्तर का उर्वरक प्राप्त हो, अमानक खाद, बीज विक्रय न हो, निजी उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों का सतत निरीक्षण कर सैंपल ले और अमानक पाए जाने पर कार्यवाहीं करे। कृषकों को रबी सीजन के लिए आवश्यकता अनुसार खाद मिलता रहे। कृषकों की मांग अनुसार खाद की उपलब्धता रखें और उसका वितरण सुनिश्चित किया जाए। निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक प्राप्त हो, अधिक मूल्य पर बेचने की शिकायत प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कृषकों को प्राकृतिक एवं जैविक खेती के लिए प्रेरित करें। रासायनिक खादों का संतुलित उपयोग करने हेतु जागरूक करे। नरवाई प्रबंधन को लेकर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि किसानों को प्रबंधन संबंधी कृषि यंत्रों के लिए जागरूक कर अपनाने हेतु प्रेरित करे। एक ग्राम एक उद्योग की कार्यशाला जिला पंचायत सभागृह 27 नवंबर को आयोजित की जा रही है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले में कृषि आधारित उद्योगों का विस्तार हो सके, इस हेतु कार्यशाला में किसानो की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
कलेक्टर ने जिले में उद्यानिकी फसलों का रकबा बढ़ाने और खाद्य प्रसंस्करण इ्रकाई स्थापना के संबंध में उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए। प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना की समीक्षा कर कलेक्टर ने निर्देश दिये कि योजना में बैंकों से प्रकरण स्वीकृति हेतु कर्मचारी की ड्यूटी लगाकर फाॅलोअप करें। विभाग की योजनाओं को अधिकाधिक कृषकों को लाभ दिया जाए। उन्होंने सहकारिता अधिकारी को निर्देश दिए कि सुसनेर में पेट्रोल पंप खोलना हेतु सभी विभागों से एन ओ सी तत्काल प्राप्त की जाए।उन्होंने पशुपालन, दुग्ध संघ, मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा कर लक्ष्यपूर्ति के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक में उप संचालक कृषि एवं किसान कल्याण विजय चैरसिया, उप संचालक पशु पालन विभाग डाॅ. आरसी पंवार, नोडल अधिकारी जिला सहकारी बैंक रविन्द्र शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।