मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। परिवहन आयुक्त एवं कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया बसावा द्वारा अपने विशेष जांच दल के साथ तनोडिया क्षेत्र में शैक्षणिक संस्थानों के पंजीकृत वाहनों की जांच की गई ।
जांच दल ने दी शेफर्ड हाई स्कूल तथा मास्टरमाइंड, पुष्पा कॉन्वेंट स्कूल के वाहनों सहित अन्य यात्री वाहनों का परीक्षण किया। जांच के दौरान एक स्कूल बस में आपातकालीन खिड़की पर सीट लगी पाई गई, जिसे तुरंत हटवाया गया। टीम द्वारा वाहनों में अग्निशमन यंत्र, मेडिकल बॉक्स में उपलब्ध दवाइयाँ, आपातकालीन खिड़कियों की स्थिति तथा अन्य सुरक्षा मानकों की भी विस्तार से जांच की गई। जांच के दौरान आठ वाहनों में विभिन्न कमियाँ पाए जाने पर कुल 23,000 रुपये का शमन वसूला गया।
बस चालकों को वर्दी पहनने , यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग न करने, तेज गति से वाहन संचालन न करने और निर्धारित किराये से अधिक राशि न लेने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही ज्वलनशील पदार्थों का परिवहन न करने के संबंध में भी आवश्यक समझाइश दी गई। स्कूल बस संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे अपने वाहनों का संचालन सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित गाइडलाइन एवं सुरक्षा मापदंडों का पूर्ण पालन करते हुए करें। शैक्षणिक संस्थानों तथा अन्य वाहन स्वामियों को भी समझाइश दी गई कि सभी दस्तावेज पूर्ण एवं अद्यतन रखने पर ही वाहन मार्ग पर संचालित किए जाएं।परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की चेकिंग की कार्रवाई जिले में निरंतर जारी रहेगी।