Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की विविधता को एकता के सूत्र में पिरोया- सांसद सोलंकी

सरदार पटेल की 150 वीं जयंति के उपलक्ष्य में यूनिटी मार्च का आयोजन
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। आधुनिक भारत के निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण रही। उन्होंने रियासतों का विलय कर अखंड भारत की नींव रखी और देश की विविधता को एकता के सूत्र में पिरोना का काम किया। सरदार पटेल अद्भूत व्यक्तित्व के धनी थे और उनके कार्य भी अद्भूत थे। यह बात सरदार पटेल की 150 वीं जयंति के उपलक्ष्य में सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित यूनिटी मार्च समापन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल नहीं होते तो आज भारत कई छोटी-मोटी रियासतों में बंटा होता। भारत 1947 में अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हो गया था लेकिन भोपाल सहित जूनागढ़ और हैदराबाद जैसी कई रियासतों ने भारत में शामिल होने से इनकार किया। इसके बाद इन रियासतों को अखंड भारत का हिस्सा बनाने में सरदार पटेल की अहम भूमिका रहीं।  उन्होंने युवाओं से आव्हान् किया कि सरदार पटेल के सपने को हमे साकार करते हुए अपने देश को अनेकता मे एकता के सुत्र मे पिरोकर रखना है।
आगर जिले में मेरा युवा भारत और जिला प्रशासन के सहयोग से सोमवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य मे एक दिवसीय पदयात्रा/यूनिटी मार्च देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र के सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी के मुख्य आतिथ्य एवं विधायक मधु गेहलोत के विशेष आतिथ्य मे जिला पंचायत कार्यालय आगर मालवा से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई पुरानी कृषि उपज मंडी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर सम्पन्न की गई। जिला पंचायत कार्यालय से प्रारम्भ इस पदयात्रा मे जिले के गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, जिले के युवाओं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ सहित जिला प्रशासन के अधिकारियो व कर्मचारीगण ने उपस्थित रहकर यात्रा को सफल बनाया। पदयात्रा का विभिन्न सामाजिक संगठनो व नागरिको द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
  पुरानी कृषि उपज मंडी आगर मालवा मे आयोजित समापन कार्यक्रम मे सर्वप्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ओम मालवीय, पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक लालजीराम मालवीय,  भेरूसिंह चौहान, मयंक राजपूत, भरत प्रजापत, दिनेश परमार, बाबूलाल यादव, सुरेश बैरागी, जितेन्द्र सिंह, प्रेम यादव, यात्रा संयोजक अजय जैन, हरिनारयाण यादव, तूफान सिंह गरबड़ा, सूरज परिहार, प्रहलादसिंह, मेहरवान सिंह,अन्तरसिंह,  सुरेन्द्र सिंह, राजेश आर्य, आभा चौपड़ा, कवित शर्मा, रेखा यादव आदि जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे। 
विधायक गेहलोत ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कई रियासतों में बंटे हुए भारत को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया। देश की एकता और अखंडता के लिये उन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर किया है। जिला अध्यक्ष श्री मालवीय ने कहा कि सरदार पटेल का लौह के समान दृढ़निश्चय के कारण उन्हें लौह पुरूष की उपाधि दी गई थी। आज हमारा राष्ट्र उनके पद चिन्हो पर चलते हुए अखंडता और एकता के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है। उन्होने युवाओ से आह्वान किया कि वह भी अपने इरादों को सरदार पटेल जैसे लौहे के समान दृढ़ रखे। तब ही हमारा भारत विकसित बनेगा। कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने सम्बोधित कर सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन पर प्रकाश डाला।
     माय भारत के जिला युवा अधिकारी सागर वाधवानी ने बताया कि युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय, माय भारत के माध्यम से विकसित भारत पदयात्राएँ आयोजित कर रहा है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव जगाना, समाज के प्रति जिम्मेदारी बढ़ाना और एकता की भावना को मजबूत करना है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन भागीदारी से राष्ट्र निर्माण के विजन से प्रेरित है। इसमें युवा से लेकर वरिष्ठ नागरिक तक, सभी मिलकर देश के इतिहास को याद करते हैं और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाते हैं। खासकर अमृत पीढ़ी यानी आज के युवाओं की भूमिका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की मंशानुरूप 06 अक्टूबर 2025 को केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने इस अभियान का डिजिटल शुभारंभ माय भारत पोर्टल पर किया। राष्ट्रीय स्तर पर 150 किलोमीटर की पदयात्रा निकाली जा रही है जो 06 दिसम्बर 2025 को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर समापन होगा। 
   कार्यक्रम मे सर्वप्रथम मंचासीन अतिथियो का जिला प्रशासन एवं जिला युवा अधिकारी द्वारा पुष्पमाला पहनाकर व  पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। उसके बाद पदयात्रा के यात्रा संयोजक श्री अजय जैन द्वारा स्वागत भाषण देकर व आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा की जानकारी प्रदान की गई।                 कार्यक्रम मे उपस्थित अतिथियो को जिला युवा अधिकारी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित गया। इस अवसर पर बालिकाओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई एवं उपस्थित अतिथिये द्वारा प्री-इवेन्ट प्रतियोगिताओ मे विजेता प्रतिभागियो को शिल्ड व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।  
   इस अवसर पर एसडीएम मिलिन्द ढ़ोके, एसडीओपी मोतीलाल कुशवाह, जिला खेल अधिकारी शक्ति राउत, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव गुप्ता, प्रबंधक, एनआरएलएम संजय सक्सेना, जिला शिक्षा अधिकारी एमके जाटव, नगर पालिका सीएमओ ढ़ोढवे, राजीव द्विवेदी, सहित अन्य अधिकारी, विद्यार्थियों ने यात्रा मे उपस्थित रहकर का विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन शरद बंसिया द्वारा किया गया एवं आभार माय भारत युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सागर वाधवानी द्वारा माना गया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube