Type Here to Get Search Results !
  • खबरों एंव विज्ञापन के लिये संपर्क करें - मो.9617717441
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

सभी गर्भवती महिलाओं की 4 एएनसी जांच अनिवार्य रूप से हो - सीएमएचओ डॉ. देहलवार

अति कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती कर, सुपोषित होने तक उपचार करें
जिले में बाल मृत्यु की रोकथाम हेतु समीक्षा बैठक हुई
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। सभी गर्भवती महिलाओं का पंजीयन कर, 4 एएनसी जांच अनिवार्य रूप से की जाए। प्रसव पूर्व और पश्चात होने वाली सभी जांचे की जाकर, उनका रिकॉर्ड संधारित करें। यह निर्देश सीएमएचओ डॉ. दिनेश देहलवार ने सोमवार को बाल मृत्यु दर की समीक्षा बैठक लेकर स्वास्थ्य विभाग के अमले को दिए। सीएमएचओ ने जिले में होने वाली बाल मृत्यु के कारणों की विस्तृत चर्चा कर निर्देश दिए कि बाल मृत्यु की रोकथाम हेतु सभी मिलकर प्रयास करें, सीएचओ, एएनएम एवं आशा कार्यकर्ता गांवों में भ्रमण कर एचबीवायसी विजिट कर जांचे पूर्ण करे। अति गंभीर कुपोषित बच्चों को एनआरसी में भर्ती करवारकर सुपोषित होने तक उपचार करें। गंभीर एनीमिक महिलाओं को आयरन सुक्रोज एवं आयरन फोलिक टैबलेट उपलब्ध करवाई जाए।
जिले में बाल मृत्यु समीक्षा में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नरेन्द्रसिंह परिहार, सीबीएमओ डॉ. राजीव बरसेना सुसनेर एसएनसीयू प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राहुल सेठिया, बीएमओ बडौद डॉ. चौहान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राकेष सिंह चौहान, जिला कम्युनिटी मोबिलाईजर राकेष पडियार, एलडीएमआईएस, एवं समस्त बीईई, बीपीएम, बीसीएम दौरान द्वारा बैठक में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

youtube