दूसरे को अपने जैसा स्वीकारना सहिष्णुता
मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। राज्य आनंद संस्थान भोपाल द्वारा आयोजित किए जाने वाले अन्तर्राष्ट्रीय दिवसों की श्रृंखला में अंतर्राष्ट्रीय सहिष्णुता दिवस पर जन अभियान परिषद द्वारा संचालित बी एस डब्ल्यू, एम एस डब्ल्यू के छात्र छात्राओं के साथ एक रविवार को संगोष्ठी प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय नेहरू महाविद्यालय आगर में आयोजित की गई। कार्यक्रम नोडल अधिकारी जितेंद्र सिंह सेंगर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जन अभियान परिषद् के जिला संयोजक देवेंद्र कुमार शर्मा ने अतिथियों का परिचय और स्वागत किया। आनंदम जिला संपर्क प्रभारी कैलाश भावसार ने सहिष्णुता से आनंद के संबंध पर चर्चा करते हुए कहा कि दूसरा व्यक्ति भी मेरे जैसा है और उसमें अलग गुण , विशेषता होते हुए भी उसे स्वीकार कर लेना ही सहिष्णुता है । नीतू गवली , कमल वर्मा, संजय स्वर्णकार, डॉ जगदीश मालवीय, भागीरथ सोलंकी ने भी चर्चा में भाग लेते हुए अपने अनुभव रखे। नोडल अधिकारी ने सहिष्णुता दिवस मनाते जाने के इतिहास और उसके महत्व पर चर्चा करते हुए परिवार और समाज में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने हेतु कहा। मनरेगा अधिकारी मनोज शर्मा ने भी संबोधित करते हुए कहा कि बिरसा मुंडा , बुद्ध जैसे महान लोगों ने भी सहिष्णुता को अपने जीवन में अपनाया और समाज का मार्गदर्शन किया। जिला समन्वयक ने आभार व्यक्त किया।