मध्यप्रदेश/आगर मालवा/MKT LIVE NEWS(गिरिराज बंजारिया)। अग्रणी महाविद्यालय शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय आगर में प्राचार्य डॉ डी पी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में 31 अक्टूबर शुक्रवार को महाविद्यालय में एनएसएस एवं एनसीसी विभाग द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। स्टाफ एवं विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता की शपथ ग्रहण की। उसके बाद मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े दो महत्वपूर्ण विषयो“मानव जीवन में योग का महत्व'' एवं 'यौनारम्भ एवं शारीरिक परिवर्तन' पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। प्रथम व्याख्यान में योगाचार्य हरीश कुमार श्रीवास्तव ने मानव जीवन में योग के महत्व को बताते हुये उपस्थित विद्यार्थियों तथा स्टाफ को योग के विभिन्न आसन करवाए। उन्होंने बताया कि योग को अपनी नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाने से मानव जीवन स्वस्थ और निरोगी बना रहता है।
द्वितीय व्याख्यान जिला चिकित्सालय आगर मालवा के राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम (उमंग हेल्थ एवं वेलनेस कार्यक्रम) की प्रमुख परामर्शदाता शीतल भट्ट द्वारा दिया गया जिसमे वीडियो के माध्यम से युवावस्था के प्रारंभ में होने वाले शारीरिक बदलावों और मानसिक स्थितियों को समझाया गया। किशोर अवस्था में अचानक आए बदलाव की स्थिति में बच्चों को यदि सही दिशा, प्रेम और समझ मिले तो वह एक सशक्त, आत्मविश्वासी और जिम्मेदार नागरिक बन सकता है।
दो विशेष व्याख्यान के पश्चात प्राचार्य डॉ डी पी चतुर्वेदी,योगाचार्य हरीश कुमार श्रीवास्तव, युवा उत्सव संरक्षक डॉ रंजू गुप्ता एवं युवा उत्सव प्रभारी प्रो हेमलता पारस द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा प्रभारी डॉ हंसराज पाटीदार के द्वारा किया गया ! इस अवसर पर समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।